बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

नालंदा में नवरात्र पर डांडिया नाइट्स का आयोजन, गायक विक्की छाबड़ा ने बांधा समां - etv bharat news

By

Published : Oct 1, 2022, 1:23 PM IST

बिहार के नालंदा में नवरात्र के मौके पर डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया. इस मौके पर जाने माने गायक विक्की छाबड़ा ने भरपूर समां बांधा है. यहां नवरात्र के मौके पर रोटरी क्लब तथागत ने राजगीर स्थित एक निजी होटल में डांडिया नाइट्स का आयोजन किया था. इस मौके पर नालंदा के साथ कुल 5 जिलों के क्लब के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी. जिसमें भक्ति रस केजाने माने गायक विक्की छाबड़ा के ग्रुप द्वारा भक्ति गीतों के माध्यम से पूरे डांडिया नाइट्स के आयोजन को भक्तिमय कर दिया. गायक विक्की ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों पर नाचते हुए मनोरंजन किया. इस आयोजन के बारे में बिहारशरीफ के मशहूर हड्डी रोग चिकित्सक डॉ. चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि डांडिया के माध्यम से जितने भी रुपये दान में आते हैं. उन पैसों से समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाता है. बताया कि जो बच्चें पढ़ने में असमर्थ होते हैं, उन्हें पढ़ने के लिए रोटरी क्लब तथागत उपहार के रूप में शिक्षण व्यवस्था पर पैसे खर्च करती हैं. देखें वीडियों..

ABOUT THE AUTHOR

...view details