Vaishali News: 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में सिंगर चित्रा श्रीवास्तव ने बिखेरा सुरों का जादू.. देशभक्ति गानों पर झूमे दर्शक - Ek Shaam Shaheedon Ke Naam
वैशाली:हाजीपुर के कुशवाहा आश्रम में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कई मशहूर कलाकारों ने शिरकत की. सैनिक कल्याण निदेशालय कृषि विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में सैनिकों के कल्याण के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम 'एक शाम शहीदों के नाम' का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और अनिल चंद कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से किया. वहीं कार्यक्रम में कई कलाकारों ने गीत संगीत से लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में आई मशहूर सिंगर चित्रा श्रीवास्तव ने आधे दर्जन के करीब हिंदी गीत गाने गाए. उन्होंने अपने गानों की शुरुआत 'दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए' से किया. इसके बाद चित्रा ने एक से बढ़कर एक पुराने फिल्मों के सदाबहार गाने गए. हाजीपुर के कुशवाहा आश्रम में मौजूद दर्शकों ने भी गाने का भरपूर लुत्फ लिया और साथ ही जमकर तालियां बजाई. कार्यक्रम के दौरान ही अनिल चंद्र कुशवाहा और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से जमा किए गए ₹25000 का चेक हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार को भेंट किया गया. बताया गया कि ₹25000 रुपए सैनिक कल्याण फंड के लिए जमा कर सरकार को दिया गया है. इस विषय में एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि गृह विभाग के द्वारा हर साल अनुमंडल स्तर पर एक कार्यक्रम होता है.