ईटीवी भारत पर छोटू छलिया ने मां भगवती का गाना गाकर बांधा समा, आप भी देखिए - छोटू छलिया का गाना
पटना : नवरात्रि के समय में जगह-जगह लोग जगराता का आयोजन करवाते हैं. माता का जागरण के साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में पटना के ऐतिहासिक अखंड वासिनी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे छोटू छलिया ने ईटीवी भारत के माध्यम से कुछ गाने दर्शकों के लिए गाया. बातचीत के दौरान गायक छोटू छलिया ने कहा कि मैं विवादों में नहीं रहता हूं और मेरा कोई विवादों से नाता नहीं है. मैं साफ तौर से भोजपुरी इंडस्ट्री में गंदे गाने गाने वालों से कहूंगा कि दर्शक जब बहिष्कार करने लगेंगे तो अपने आप लोग गंदे गाना छोड़ देंगे.