Sawan 2023: तीसरी सोमवारी पर मसौढ़ी में शिव लीला का आयोजन, भक्ति में झूमीं महिला श्रद्धालु - Sawan 2023
पटना: सावन की तीसरी सोमवारी पर गांधी मैदान मसौढ़ी में शिव लीला का आयोजन किया गया. जहां पर सैकड़ों की संख्या में महिला शिव भक्तों का जमावड़ा लगा. हर कोई शिव भक्ति में झूमते हुए दिखे. भगवान शिव और माता गौरी बनकर उनके भक्ति भजन में लोग झूमते दिखे. महिला श्रद्धालु भी शिव भक्ति में मगन दिखीं. शिव शंकर और माता गौरी का स्वरूप धारणकर श्रद्धालुओं ने शिव की लीला की. कहा जाता है कि सावन के पावन महीने में जो कोई शिव भक्त भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करता है, महादेव उनकी मन की मुराद जरूर पूरी करते हैं. बताया जाता है कि शिव लीला में भगवान शिव जब कठोर तपस्या के लिए हिमालय की ओर रुख करते हैं तो मां गौरी उस वक्त के मार्मिक क्षण अपने आराध्य के प्रति जो करते हैं, उसका प्रश्न के बारे में चर्चा की गई. वहीं अपने पुत्र गणेश के लालन-पालन आदि के प्रश्न पर भक्ति भाव हुआ और हर कोई उस भजन में गाते हुए झूमते दिखे. इस साल सावन में कुल 8 सोमवार आएंगे. ऐसे में सोमवार के दिन भक्तों की भीड़ अन्य दिनों की तुलना में बढ़ जाती है.