RJD के एक वर्ग को नहीं भा रहा तेजस्वी का नेतृत्व ? रघुवंश बाबू तो थे पार्टी के वटवृक्ष - rjd
पटना: आरजेडी के 5 एमएलसी का जेडीयू में शामिल होना और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह का पद से इस्तीफा, तेजस्वी यादव के नेतृत्व के लिए बड़ी चुनौती है. आरजेडी में अभी भी वरिष्ठ नेताओं का ऐसा एक वर्ग है, जो तेजस्वी को नेता के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहा है. लालू प्रसाद के वफादार रहे, इन नेताओं का विश्वास जीतने में तेजस्वी नाकाम रहे हैं. तेजस्वी और वरिष्ठ नेताओं के बीच तालमेल न बैठ पाने की एक वजह पीढ़ी का फासला भी है. दबे स्वर में ही सही, लेकिन परिवार के अंदर से भी तेजस्वी के विरोध की खबरें आती रहती हैं.
Last Updated : Jun 24, 2020, 1:25 AM IST