Flood Situation in Bettiah: हर साल बाढ़ आते ही टापू बन जाता है ये गांव, जानें वजह.. - बेतिया का बरवा सेमरा पंचायत
पश्चिम चंपारण के बेतिया (Flood Situation in Bettiah) में एक गांव है सेमरा. इस गांव की जमीन और सड़कें हर साल बाढ़ में लोगों को धोखा दे जाती हैं और पानी में डूब जाती हैं. गांव का डायवर्सन पानी में बह जाने से इसका संपर्क भी अन्य गांवों से टूट गया है. आगे देखिए बाढ़ के खतरों के बीच जिंदगी