बिहार

bihar

मसौढ़ी PHC में मिशन इंद्रधनुष का उद्घाटन

ETV Bharat / videos

Mission Inderdhanus: 7 बीमारियों से बचाता है मिशन इंद्रधनुष, SDM ने मसौढ़ी PHC में अभियान का किया उद्घाटन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 6:29 PM IST

पटना:मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत आज से पूरे जिले भर में हो गई है. वहीं मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम प्रीति कुमारी ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया है. यह अभियान 11 सितंबर से 16 सितंबर तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया जाएगा. अभियान का लक्ष्य उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना है जिन बच्चों का टीका नहीं अब तक लग पाया है, या केवल आंशिक रूप से टीका लगाया गया है. मसौढ़ी अनुमंडल में 2211 बच्चे और 533 गर्भवती महिलाओं को चयन किया गया है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी में कुल 864 बच्चों को टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है. वहीं 205 गर्भवती महिलाओं का टीका करने के लिए चयन किया गया है.  0-2 वर्ष के बच्चों तक की संख्या 664 है और 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 252 है. पूरे मसौढ़ी प्रखंड में 79 जगह पर पुनपुन में पांच जगह पर और धनरूआ में कुल 81 जगह पर टीकाकरण अभियान चलाया जाना है. गौरतलब है कि मिशन इंद्रधनुष से बच्चों में होने वाली सात प्रमुख बीमारियों तपेदिक, टेटनस, खसरा, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, पोलियोमेलाइटिस से बचाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details