Patna News: धनरूआ बाजार की कबाड़ी दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - Fire in junk shop of Dhanrua Bazar
पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत धनरूआ थाना क्षेत्र के धनरूआ बाजार स्थित कबाड़ी की दुकान में आग लग गई. आग लगने से कबाड़ी का सारा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके बावजूद भी आग की लपटें कम नहीं हुई. तभी लोगों ने दमकल कर्मियों को बुलाकर आग पर काबू पाने में लगे, वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. धनरुआ बाजार स्थित पिंटू राम के कबाड़ी दुकान में भयंकर आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज तेज थी कि उसके नजदीक जा पाना लोगों के बस की बात नहीं थी. तभी ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए पानी फेंकना शुरू कर दिया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि कबाड़ी का सारा सामान जलकर राख हो गया. कबाड़ी दुकान के मालिक पिंटू राम ने बताया कि सुबह 7 बजे ही दुकान में आग लगकर 8:30 बजे तक आग बुझाने के लिए कई प्रयास किए गए. तब जाकर आग पर काबू पाया गया.