Nawada News: संयुक्त किसान मोर्चा का एक दिवसीय प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम DM को सौंपा ज्ञापन
नवादा:बिहार के नवादा में संयुक्त किसान मोर्चा ने एक दिवसीय प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किसान और मजदूर संगठनों ने अपने हक की आवाज बुलंद की. साथ ही 10 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को भेजा. उनकी मांगों में गारंटीकृत खरीद की व्यवस्था, सभी फसलों के लिए लाभकारी एमएसपी के लिए कानून लागू करने, एमएसपी कानून बनाने के लिए स्पष्ट संदर्भो की शर्तो के साथ एसकेएम के प्रतिनिधियों को शामिल करना, किसानों के उचित प्रतिनिधित्व के साथ एमएसपी पर समिति का पुनर्गठन करने की मांग शामिल है. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सरकार की नीतियों और लापरवाही के कारण लोन के जाल में फंसे सभी कृषक परिवारों के लिए माइक्रो -फाइनेंस और नीजि लोन सहित सभी तरह के कर्ज से मुक्ति के व्यापक लोन मुक्ति योजना लागू किया जाए. बिजली संशोधन विधेयक 2022 को वापस लिया जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा. साथ ही प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाए . पानी पंपों के लिए मुफ्त बिजली हो. नेताओं ने कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी में पत्रकार और किसानों के नरसंहार के मुख्य साजिशकर्ता केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाए.