भगत सिंह की जयंती : छपरा के आर्टिस्ट अशोक ने बालू पर उकेरी शहीद-ए-आजम की प्रतिमा - Saran Latest News
बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में चर्चित अशोक बालू से बनी कलाकृतियों के लिए जाने जाते हैं. सैंड आर्टिस्ट अशोक बालू पर कई आकर्षक प्रतिमा बनाकर लोगों का दिल जीत चुके हैं और इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है. उन्होंने कई राजनेताओं और ज्वलंत विषय पर बालू से अपने हाथों से प्रतिमाएं बनाया है. अशोक एक अच्छे तैराक और गोताखोर भी हैं. इसके साथ ही यह कला पंक्ति नाम का एक आर्ट स्कूल भी चलाते हैं. जिसमें डांसिंग और आर्ट की शिक्षा दी जाती है. अशोक के नाम एक और रिकॉर्ड है. अशोक हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को सरयू नदी के गहरे पानी में 50 फीट का लंबा तिरंगा ध्वज फहराते हैं. आज उन्होंने शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती के मौके पर सरयू नदी के किनारे बालू से उनकी प्रतिमा को उकेरा और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. देखें वीडियो.