मसौढ़ी: बैदौली में रूद्र महायज्ञ का आयोजन, निकाली गई भव्य शोभायात्रा - ETV Bihar News
मसौढ़ी के बिदौली गांव में रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है. काशी और अयोध्या से आए हुए 10 आचार्यों के कुशल मार्गदर्शन में यज्ञ संपन्न (Rudra Mahayagya organized at Baidauli) कराए जा रहे हैं. काशी से आए हुए यज्ञ के प्रमुख आचार्य अभिषेक चौबे ने बताया कि रुद्र महायज्ञ से क्षेत्र और राज्य में धन-धान्य और अन्य की निरंतर वृद्धि होती हैं. रूद्र महायज्ञ से माता अन्नपूर्णा कृपा प्रदान होती हैं. स्वामी परमानंद दास जी महाराज की कुशल मार्गदर्शन एवं आचार्य अभिषेक चौबे के नेतृत्व में कलश यात्रा का आयोजन पूरे गांव में किया गया, जो बिधौली गांव से पुनपुन घाट तक कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए जिसमें स्त्री पुरुष महिला युवा सभी लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाएं. देखें वीडियो..