Saharsa News: कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, CM नीतीश पर जमकर बरसे - Upendra Kushwaha Attack on CM Nitish
सहरसा:बिहार के सहरसा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय लोक जनतादल के रस्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बिहार की जो स्थिति है, उसको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राम भरोसे छोड़ दिया है. हर तरह से बिहार 2005 की पहले वाले स्थिति में लौट गया है. कानून व्यवस्था का मामला हो, हर दिन छोटी-छोटी बच्ची के साथ रेप की घटनाएं हो रही है, हत्याएं हो रही है, भ्रष्टाचार तरह से चरम पर है, शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है, स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं है, कोई देखने वाला नहीं है. एक तरफ राज्य की ये स्थिति है और सत्ता में बैठे हुए लोगों को कोई चिंता नहीं है. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर मेरी तैयारी चल रही है. हर जगह संगठन का काम हमारा चल रहा है. जब मीडिया ने सवाल क्या की बीजेपी ने डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव से इस्तीफा मांगा है. मीडिया के सवाल का जबाब देते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा नैतिकता अगर रहता उनमें तो खुद ही उनको इस्तीफा दे देनी चाहये, मांगने की जरूरत नहीं थी. उससे ज्यादा स्वयं नीतीश कुमार को देखना चाहिए था. 2015 में नीतीश कुमार का राजद से जो गठबंधन था, जिस विषय को लेकर नीतीश ने रिश्ता तोरा था, आज फिर से वही विषय है और नीतीश कुमार चुप हैं.