तेजस्वी की जमानत पर कोर्ट के फैसले से RJD कार्यकर्ता उत्साहित, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई - आरजेडी कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जमानत रद्द नहीं करने के दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले से आरजेडी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. पटना के राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमा होकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. इस दौरान प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कानून से ऊपर कुछ नहीं होता है. इस देश में जब तक कानून सही तरीके से काम कर रहा है, तब तक कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं होगी.