बिहार

bihar

आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन

ETV Bharat / videos

Bihar News: RJD ने सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के निर्णय का किया स्वागत - बिहार न्यूज

By

Published : Mar 31, 2023, 8:33 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार सरकार द्वारा बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के निर्णय का स्वागत किया है. पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन (RJD spokesperson Chittaranjan Gagan) ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का स्वागत करती है. आरजेडी प्रवक्ता ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को बधाई दी है. आरजेडी प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दिनों विद्यत नियामक आयोग द्वारा बिजली दर में वृद्धि का निर्णय लिया गया था. जिससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता, उपभोक्ताओं की परेशानियों को महसूस करते हुए उनके उपर बढ़े हुए दर का बोझ नहीं पड़े, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा आज 13,114 करोड़ रूपया सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है. जो जनहित में लिया गया एक सराहनीय और ऐतिहासिक फैसला है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नितियों के कारण विधुत नियामक आयोग को बिहार में बिजली दरों में वृद्धि करनी पड़ी है. महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों की तुलना में बिहार को ऊंचे दाम पर बिजली खरीदनी पड़ती है. जबकि केन्द्र को 'वन नेशन वन टेरिफ' का सिद्धांत लागू करना चाहिए. जिसकी मांग बिहार सरकार द्वारा काफी समय से की जाती रही है. ज्ञात हो कि विद्युत विनियामक आयोग ने हाल ही में बिहार में बिजली की दरों में वृद्धि की घोषणा की थी. बिजली की दरों में घोषणा का प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने विरोध भी किया था और वर्तमान में बिहार विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में इस मामले को भी उठाया गया था. विद्युत विनियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली की दरों में 24.10 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details