महागठबंधन सरकार का रावण कौन?: बोली BJP- मेघनाथ का विकेट गिरा.. अब महाठगबंधन के रावण की बारी - Bihar Mahagathbandhan government
बिहार में महागठबंधन की सरकार (Bihar Mahagathbandhan government) बनने के बाद से ही विवादों का दौर चल पड़ा है. कानून मंत्री के शपथ लेने से शुरू हुआ विवाद सुधाकर सिंह के इस्तीफे तक पहुंच गया. लेकिन विवाद महागठबंधन को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा है. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ( RJD State President Jagdanand Singh ) पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज दिख रहे हैं. सूत्रों के अनुसार जगदा बाबू के तेजस्वी को 2023 में सीएम बनाने के बयान से नीतीश कुमार खफा हैं. ऐसे में आरजेडी भी इन मामलों पर चुप्पी साधे हुए है. वहीं बीजेपी का दावा है कि महागठबंधन सरकार से एक और विकेट गिरने वाला है. बीजेपी ने तंज भरे लहजे में कहा कि अब महाठगबंधन से रावण का विवेट गिरेगा. बिहार में लड़ाई नीतीश कुमार बनाम जगदानंद सिंह है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जगदानंद पर भी कुछ बड़ा फैसला हो सकता है. हालांकि इसपर फैसला लेना उतना आसान नहीं होगा. पढ़ें इनसाइड स्टोरी..