Bihar Budget Session: 'अमित शाह के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जनता महागठबंधन के साथ'- भाई बीरेंद्र - बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा
पटना:बिहार में केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह का दौरा होने जा रहा है. उस मामले पर आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने बीजेपी विधायक हरिभूषण सिंह ठाकुर के नीतीश सरकार के डरने वाले बयान पर पलटवार किया है. भाई बीरेंद्र के मुताबिक अमित शाह या फिर पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर कितनी भी बार आ जाए, इससे कुछ होने वाला नहीं है. बिहार हमेशा से समाजवादियों का गढ़ रहा है. जिस तरफ यहां की जनता करवट लेती है. उसी ओर देश की राजनीति हो जाती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश से क्यों माफी मांगे. जब केंद्र की सरकार पीएम नरेंद्र मोदी चला रहे हैं. तब उन्हें माफी मांगनी चाहिए कि मैंने जितने भी वादे किए उन वादों को पूरा नहीं कर पाए. बिहार बीजेपी ने सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उसपर उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी को किसी तरह का कोई फायदा नहीं होगा. वे लोग तो उपेंद्र कुशवाहा को भी ले गए हैं. देखिए उनलोगों को कोई फायदा नहीं मिलेगा.