RJD Foundation Day : वीडियो में देखें किस तरह पटना से लेकर केदारनाथ तक RJD कार्यकर्ताओं ने मनाया स्थापना दिवस - ETV Bharat Bihar
पटना : राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल के 27 वें स्थापना दिवस पर पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया ही गया. साथ ही साथ पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में भी पार्टी की स्थापना दिवस को मनाया गया. राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने अमरनाथ यात्रा के क्रम में भी पार्टी के झंडे को लहराते हुए स्थापना दिवस को मनाया. इस दौरान समर्थकों का कहना था कि वह अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश और देशवासियों की मंगल कामना की अपेक्षा बाबा बर्फानी से करते हैं. वैशाली में एक नेता भैंस पर चढ़कर स्थापना दिवस का जश्न मनाया. पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में राजद के 27 वें स्थापना दिवस को शानदार तरीके से मनाया गया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ ही राज्य सरकार में राजद के मंत्रियों, पार्टी के विधायकों, प्रदेश और जिले के अध्यक्षों के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.