बिहार

bihar

ईडी के छापे पर महागठबंधन की प्रतिक्रिया

ETV Bharat / videos

ED Raids Against Lalu Yadav: '2024 चुनाव में संभावित हार से घबरा गई है BJP', महागठबंधन की तीखी प्रतिक्रिया - ED raids against Lalu Yadav in land for job scam

By

Published : Mar 11, 2023, 6:58 AM IST

पटना:लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरजेडी चीफ लालू यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर शुक्रवार को दिन भर ईडी की छापेमारी चली. इसको लेकर बिहार की सियासत गरमायी हुई है. महागठबंधन के घटक दलों ने बीजेपी पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के पास कुछ नहीं है, यह सब विपक्ष पर दबाव बनाने की उनकी कोशिश है. वहीं, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो पत्र भेजा गया, उसमें जेडीयू के सिग्नेचर नहीं होने पर कुशवाहा ने सफाई देते हुए कहा कि पत्र का क्या मतलब है, जरूरत पड़ेगी तो हम लोग भी पत्र भेज देंगे. महागठबंधन एकजुट है और हमारे बीत चट्टानी एकता है. उधर, आरजेडी नेता भोला यादव ने कहा कि 2024 चुनाव को लेकर महागठबंधन की बढ़ती एकता से बीजेपी घबरा गई है. इन सब से महागठबंधन का कोई भी दल डरने वाला नहीं है, 2024 में बीजेपी की हार तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details