राहत: लगातार वृद्धि के बीच गंगा के जलस्तर में आने लगी कमी - ETV Bihar
मानसून के दस्तक देते ही गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने लगती है लेकिन पिछले 2 दिनों से गंगा के जलस्तर में कमी (Reduction in water level of Ganga) देखी जा रही है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा के जलस्तर में सुबह 4:00 बजे से कमी दर्ज की गई. हालांकि इस मौसम में जलस्तर में उतार-चढ़ाव लगा रहता है. हर समय गंगा घाट पर मौजूद रहने वाले नाविक ने बताया कि इस महीने में ऐसे ही गंगा बढ़ती-घटती रहती है लेकिन सावन और भादो में गंगा के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि होने लगती है. जिस वजह से बिहार में बाढ़ (Flood in Bihar) की विकराल स्थिति देखने को मिलती है.