बिहार

bihar

सासाराम रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

ETV Bharat / videos

Amrit Bharat Station: 21 करोड़ की लागत से सासाराम जंक्शन का होगा कायाकल्प, मिलेंगी आधुनिक सुविधा - Sasaram railway station

By

Published : Aug 6, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 11:55 AM IST

रोहतास:बिहार का सासाराम रेलवे स्टेशन अब नए लुक में दिखेगा और आम जनों को बेहतर आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. दअरसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत स्टेशन योजना के तहत डीडीयू-गया रेलखंड के सासाराम जंक्शन को भी 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में शामिल किया गया है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखीवही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने की शुरुआत की गई. बता दें कि सासाराम रेलवे स्टेशन पर भी इसे लेकर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई. विधान पार्षद निवेदिता सिंह, संतोष सिंह और राजद विधायक राजेश गुप्ता भी इस दौरान उपस्थित रहे. अमृत स्टेशन योजना के तहत सासाराम रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 21.32 करोड़ की राशि सेंसन की गई है. वहीं इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस करने का लक्ष्य रखा गया है. 2 साल के अंदर यह स्टेशन पूरी तरह से आधुनिक रूप में नजर आएंगे. यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही लोको पायलट के लिए भी यहां पर सभी सुविधाओं से लैस रनिंग रूम तैयार किया जाएगा. वहीं पॉश एरिया, इंटीरियर कंबाइंड वेटिंग हॉल, बर्ड आई व्यू, बुकिंग ऑफिस स्टेशन बिल्डिंग, चौड़ा फुटओवर ब्रिज, स्वचालित एक्सीलेटर, पार्किंग जोन, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. देखें वीडियो..

Last Updated : Aug 8, 2023, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details