जबरदस्त है ये वीडियो- हे राम जी.. की तर्ज पर बच्चों ने गाया- नीतीश जी.. सोनुआ के पढ़ा दीं - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
फिल्म राम लखन का गाना है... ओ रामजी, बड़ा दुःख दी ना.. तेरे लखन ने, बड़ा दुःख दी ना.. इसी धुन पर छपरा के एक स्कूली बच्चे रौनक रत्न ने गाना गाया है... रौनक ने नालंदा के फेमस सोनू पर गाया है... बोल हैं 'नीतीश जी.. सोनुआ के पढ़ा दीं'. दरअसल बिहार के नालंदा ज़िले का छात्र सोनू कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बेबाकी से अपनी बात रख कर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सोनू कुमार के वायरल (Bihar Boy Sonu Viral Child ) होने के बाद नेता से लेकर अभिनेता तक उसकी मदद के लिए आगे आए लेकिन वह सभी के प्रस्ताव को ठुकरा चुका है. सोनू कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अच्छी शिक्षा का आश्वासन दिया है..