वार्ड पार्षदों को नप चुनाव में कहीं देखना ना पड़े हार का मुंह, बगहा के कई घरों में घुसा बरसात का पानी - ईटीवी भारत न्यूज
बगहाः नगर परिषद के लिए बिहार में जल्द ही चुनाव होना है और इस बार जनता ही वार्ड पार्षद और चेयरमैन का चुनाव करेगी. ऐसे में बगहा में बारिश के बाद जो हाल शहर और गांव का हो रहा है, वो कहीं ना कहीं जनता के बीच इस बार मुद्दा बनेगा. जिनके घरों में बरसात का पानी घुसा है, उनके चेहरे पर उदासी छाई है, नगर परिषद अंतर्गत कई घरों में पानी घुसने के बाद पीड़ित नप चेयरमैन और वार्ड पार्षद पर आक्रोशित हैं. ऐसे में यह बारिश कहीं इन प्रत्याशियों के लिए आफत की बारिश न बन जाए और उन्हें हार का मुंह न देखना पड़े.