बिहार

bihar

Manish Kashyap

ETV Bharat / videos

Patna News : मनीष कश्यप से लगातार हो रही पूछताछ, सवाल- आगे क्या होगा? - ETV Bharat Bihar

By

Published : Mar 22, 2023, 4:17 PM IST

पटना : तमिलनाडु हिंसा पर फर्जी विडियो पोस्ट मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप फिलहाल ईओयू की रिमांड पर है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि सवालों के फेहरिस्त के साथ मनीष कश्यप से पूछताछ हो रही है. जैसे-जैसे सवालों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, मनीष कश्यप की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में गुरुवार को जब उसकी पेशी होगी तो उसमें क्या होता है यह देखने वाली बात होगी. बता दें कि पिछले दिनों उसने आर्थिक अपराध इकाई और स्थानीय पुलिस की बढ़ती दबिश के बाद बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण किया था. एक पुराने मामले में बेतिया पुलिस ने जब उसके घर की कुर्की-जब्ती का कार्रवाई शुरू की तो अचानक उसने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद उसे जांच टीम पटना लेकर आई थी. कहा तो यह भी जा रहा है कि तमिलनाडु पुलिस भी उससे पूछताछ के लिए आतुर है. अब ऐसे में क्या होता है इसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details