VIDEO: लोकसभा में उठा बिहार में बाढ़ और डैम के निर्माण का मामला - Monsoon session of Parliament
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल और जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटु ने लोकसभा में बिहार में बाढ़ का सवाल (Floods In Bihar) उठाया. संजय जायसवाल ने पूछा कि क्या यह संभव नहीं है कि नेपाल से लगनी वाली नदियों पर सूक्ष्म डैम का निर्माण (dams on rivers in Nepal) कराया जा सके. वहीं, सुनील पिंटु ने अपनी बात रखते हुए पूछा कि आखिर कब सीतामढ़ी में बांध (embankment of rivers of Bihar) बनेगा ताकि बाढ़ से मुक्ति मिल सके. इन सवालों पर जवाब देते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार इसको लेकर गंभीर है. अगर बिहार सरकार ने इस तरह का कोई प्रस्ताव भेजा है, तो इसकी जरूर जांच कराई जाएगी कि आखिर कहां रुका हुआ है.