2000 Rupee Note: 2000 के नोट वापस लेने के फैसले पर क्या है पब्लिक ओपिनियन, जानें - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
पटना: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए कहा है कि 2000 रुपये के नोट वापस लिए जाएंगे. आरबीआई के फैसले का मतलब ये है कि 2000 रुपये का नोट अब चलन में नहीं रहेगा और अब बाजार में इसका इस्तेमाल नहीं होगा. इस फैसले के बाद लोगों के जेहन में अलग-अलग सवाल उठ रहा है कि क्या आने वाले दिन में यह नोट बंद हो जाएगा? इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए लोगों ने कई तर्क दिए. पप्पू कुमार ने कहा कि आरबीआई के तरफ से जो फैसला लिया गया है काफी सराहनीय कदम है. इससे देश की अर्थव्यवस्था पर असर देखने को मिलेगा. 2000 रुपये का नोट जब निकला था तो मार्केट में दिख रहा था लेकिन कुछ महीने बाद ये मार्केट से ऐसे गायब हुआ कि इसे देखना मुश्किल हो गया. वहीं गौरव कुमार ने कहा कि 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से लाइव आकर कहा था कि नोट बंदी की जा रही है. नोट बंदी से लोगों का फायदा होगा, जो लोग ब्लैक मनी रखते हैं वो पकड़े जाएंगे और इससे देश को फायदा होगा लेकिन नोट बंदी के बाद अब तक देश का और आम लोगों का कोई फायदा नहीं हुआ.