Patna News: किसान यूनियन का विरोध प्रदर्शन, मनरेगा मजदूरी बढ़ाने और भूमिहीनों को बसाने की मांग - यूनियन के जिला सचिव नागेश्वर पासवान
पटना:अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा की ओर से मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड समेत कई प्रखंड में मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इन किसान महासभा के लोगों ने घंटेभर तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी समस्या के निदान करने की मांग की है. ये सभी किसान संगठन के लोग अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर मसौढी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड और अंचल पर खेत मजदूर सभा के बैनर तले मनरेगा मजदूर, भूमिहीन मजदूर, महादलित, किसान एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किए. इनकी मांग है कि सभी मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जाए. सबसे ज्यादा भूमिहीनों को वबासगीत पर्चा देकर उन्हें बसाया जाए. जिन महादलितों को 2013 में बासित पर्चा मिला था. तभी दखल दहानी नहीं होने से इधर-उधर झोपडी बनाने को मजबूर हैं. वैसे लोगों को सर्वे कराकर दखल करवाया जाए. यूनियन के जिला सचिव नागेश्वर पासवान ने बताया कि केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार के द्वारा आम आवाम खेत मजदूर परेशान है. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रतिफल जमीन पर नहीं देखने को मिल रहा है. वहीं राज्य सरकार के उदासीन रवैया से मनरेगा मजदूर भूमिहीन महादलित परेशान है.