बिहार

bihar

मसौढ़ी में ग्राम अधिकार में कटौती पर धरना

ETV Bharat / videos

Patna News: "ग्राम अधिकार में कटौती करना बंद करो" मुखिया संघ ने किया आंदोलन का एलान - मसौढ़ी में मुखिया का धरना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 8:06 AM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल में सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के अधिकारों की कटौती किए जाने के विरोध में मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड के मुख्यालय पर सभी मुखिया ने आंदोलन का ऐलान करते हुए धरना पर बैठ गये है. मसौढ़ी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष पिंकू सिंह ने कहा कि 16 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी सरकारी कार्यों का हम सभी ने बहिष्कार किया था. वहीं 22 अगस्त से अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर पूरे जोर से सरकार के समक्ष रखकर हम सभी महा धरना पर बैठ गए हैं और आंदोलन कर रहे हैं. मुख्य संघ की माने तो ग्राम पंचायत को संविधान के 73वां संविधान संशोधन के तहत 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को सौंपा जाए. ग्राम सभा में अपना हस्तक्षेप सरकार बंद करें, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को मुखिया को सौंप देने, पंचायत सरकार भवन के निर्माण के कार्य का अधिकार पंचायत को देने, मुखिया उप मुखिया वार्ड के मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए मुखिया के मानदेय 10000 रुपये प्रति माह, उप मुखिया का मानदेय 7000 रुपये, वार्ड का मानदेय 5000 रुपये करने के अलावा मुखिया को सुरक्षा के लिए आर्म्स का लाइसेंस देने की मांग सहित कुल 19 मांगों के समर्थन में मुखिया आंदोलनरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details