Bihar Budget Session: ओलवृष्टि से फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग, अन्य मुद्दों पर भी BJP ने घेरा - बिहार विधानसभा परिसर में बीजेपी का प्रदर्शन
पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 13 वां दिन है. बीजेपी के तरफ से आज विधानसभा पोर्टिको में कई मुद्दों पर प्रदर्शन किया गया. बीजेपी के विधायक किसानों को हुई ओलावृष्टि से फसल नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं. वहीं शिक्षक बहाली के साथ संविदा कर्मियों को नियमित करने की भी मांग भी की जा रही है. बीजेपी विधायकों की तरफ से कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश हुई और जमकर नारेबाजी की गई. बीजेपी के विधायक और पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा अपहृत छात्र की हत्या मामले में सरकार की तरफ से जो कार्रवाई होनी चाहिए वो नहीं हुई है. हम लोगों ने छात्र के परिजनों से मुलाकात की है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी कार्रवाई शुरू होने की बात सदन में उठाई. वहीं बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा सरकार ने वादा किया था संविदा कर्मियों को नियमित करेंगे लेकिन वादा भूल गए हैं और कोई मुख्यमंत्री की कुर्सी तो कोई उपमुख्यमंत्री की कुर्सी सुरक्षित रखने में लगा है. बीजेपी विधायकों ने कहा कि सदन के बाहर और सदन के अंदर हम लोग जनता की मांग को उठाते रहेंगे.