Dr Br Ambedkar Jayanti : बाबा भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती, पटना में निकाली गयी भव्य झांकी - Program on Ambedkar Jayanti in Masaurhi
पटना: भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की आज 132 वी जयंती है. आज पूरे देश भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. पटना के मसौढ़ी में भव्य झांकी का आयोजन किया गया है. इस कारण पूरा इलाका भीममय दिख रहा है. इस आयोजन में हर तबके के लोग बाबा साहब को आज याद कर रहे हैं. उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प भी ले रहे हैं. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आज सभी राजनीतिक दल की ओर से कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं. वहीं राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के महादलित समुदाय में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही लोग भीम झंडा लेकर हर महादलित टोले में कई तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं. ऐसे में मसौढ़ी के दाउदपुर महादलित टोले से भीम झांकी कर भीम यात्रा करते दिख रहे हैं. जहां पर बाबा साहब बनकर संविधान का किताब हाथ में लिए हुए लोगों को संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ के नारे लगाते दिख रहे हैं. कार्यक्रम के आयोजक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि हम सभी संकल्प ले रहे हैं कि बाबा साहब के जो अधूरे सपने हैं उसको पूरा करेंगे और उनके सपने उसी समय पूरे होंगे जब हर समाज के सबसे नीचे पंक्ति के लोग पढ़े लिखे और एकजुट होंगे.