Bihar Diwas 2023: बिहार दिवस पर रोहतास में रंगारंग कार्यक्रम, बॉलीवुड गायकों ने बांधा समा, देखें VIDEO - Program Organized on Bihar Diwas
रोहतास: पूरे राज्य में बिहार दिवस को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां प्रोग्राम देर रात तक चला जिसमें आए कलाकारों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे साथ ही आम लोगों की भी काफी संख्या में भीड़ देखी गई. दअरसल बिहार दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में खासकर महिलाएं भी भारी संख्या में दर्शक दीर्घा में देखी गई. वहीं युवा अपने फेवरेट स्टार्स के साथ सेल्फी लेते देखे गए. बिहार दिवस को लेकर आयुर्वेद कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका मनीषा कर्माकर, शिखा सिंह और गायक श्री सूर्य प्रकाश सावंत ने अपने-अपने गायकी से सबका मनोरंजन किया. कार्यक्रम के दौरान ग्रूप डांस में यह अबलूम डांस ग्रुप का बेहतर प्रदर्शन रहा. रौशानी से भड़े इस माहौल की बात ही कुछ और दिखी. देर रात तक लोगों ने इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया.