बिहार

bihar

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरितमानस पर घिरे

ETV Bharat / videos

Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस विवाद पर विधान परिषद में हंगामा, शिक्षा मंत्री के साथ टोका-टोकी के बीच कार्यवाही स्थगित - शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरितमानस पर घिरे

By

Published : Mar 15, 2023, 8:19 AM IST

पटना:बिहार विधान परिषद में मंगलवार को तब भारी हंगामा हो गया, जब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस और मनुस्मृति पर बोलना शुरू किया और अन्य सदस्यों ने टोका-टोकी शुरू कर दी. हंगामा इतना बढ़ा कि सभापति ने सदन को स्थगित कर दिया. दरअसल बिहार विधान परिषद में मंगलवार को शिक्षा बजट को लेकर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को अपना वक्तव्य देना था. शिक्षा मंत्री बिहार विधान परिषद में आए भी लेकिन वह अपने साथ रामायण और मनुस्मृति को लेकर पहुंचे. अपना वक्तव्य देने के लिए प्रो. चंद्रशेखर आसन से रूबरू हुए तो उन्होंने शिक्षा पर बात न करके रामायण और मनुस्मृति की कमियों को बताना शुरू कर दिया, जिसका सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ विधान पार्षद नीरज कुमार ने विरोध किया. नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री अभी शिक्षा पर बात करें न कि रामायण और मनुस्मृति की. निर्दलीय पार्षद महेश्वर सिंह भी नीरज कुमार के समर्थन में आ गए. इसके बाद सदन में हंगामा बढ़ने लगा. हालांकि सभापति ने हंगामे को शांत करने की कोशिश भी की लेकिन हंगामा खत्म न होता देख, उन्होंने सदन को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया. वहीं बाद में  ट्विटर पर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details