अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 : नवादा जेल में 1736 बंदियों ने किया योगा - NAWADA latest news
नवादा के मंडल कारा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 1736 बंदियों (Prisoners did yoga in Nawada Jail) को योगा कराया गया. इसमें महिला कैदियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है, जिसको लेकर नवादा मंडल कारा में बंदियों के बीच योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिक्षकों के द्वारा योग कराकर आजादी के 75वें वर्ष के अमृत महोत्सव को एक नया आयाम देने का प्रयास किया गया. देखें वीडियो..