Lockdown Effect: प्रिंटिंग प्रेस व्यवसायी परेशान, ऑर्डर नहीं मिलने से विकट हुए हालात - लंगर टोली का प्रिंटिंग प्रेस
कोरोना और लॉकडाउन का काला साया प्रिंटिंग प्रेस पर भी मंडरा रहा है. कोरोना के कहर के चलते शादी, मुंडन, गृहप्रवेश समेत अन्य समारोह को टाला जा रहा है. जितने शादी के कार्ड के ऑर्डर आते थे, अब नहीं आ रहे. ऐसे में इस कारोबार से जुड़े लोग सरकार से बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं "बताइये हम क्या करें"