बिहार

bihar

गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारी पूरी

ETV Bharat / videos

Ravan Dahan 2023: ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारी पूरी, सीसीटीवी और ड्रोन से रखी जाएगी भीड़ पर नजर - Ravan Dahan

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 10:14 AM IST

पटना: मसौढ़ी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 4:30 बजे रावण दहन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जहां पर 50 फीट का रावण और 45 फीट के  मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मसौढ़ी एसडीम, एएसपी और विधायक संयुक्त रूप से करेंगे. हालांकि इससे पहले पूरे शहर में राम लक्ष्मण सीता की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. उसके बाद पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद शोभा यात्रा गांधी मैदान पहुंचेगी. शोभायात्रा पहुंचने के बाद सीता हरण सीता कुटिया आदि पर कार्यक्रम किए जाएंगे और अंत में पुतला दहन का कार्यक्रम किया जाएगा. श्री श्री काली पूजा समिति की ओर से यह रावण दहन समारोह प्रत्येक साल किया जाता है. अध्यक्ष पलटन सिंह सचिव रामनरेश सिंह ने कहा कि इस बार 50 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है. काली पूजा समिति की ओर से प्रत्येक साल मसौढ़ी की गांधी मैदान में रावण दहन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम हो रहा है. 4:30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत कर दी जाएगी, जिसको लेकर प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुट गया है. गांधी मैदान में चार वॉच टावर बनाए गए हैं. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भीड़ नियंत्रण और विधि व्यवस्था का संधारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details