Muharram 2023: मोहर्रम के जुलूस पर तीसरी आंख का रहेगा पहरा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की तैनाती - etv bharat
पटना:राजधानी पटना में मोहर्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बड़े से लेकर छोटे इमामबाड़े तक मोहर्रम के जुलूस की तैयारी की जा रही है. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में शामिल लोग जुलूस निकालते हैं. उसी जुलूस को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल का पहरा रहेगा. वहीं सीसीटीवी और ड्रोन से भी जुलूस पर निगरानी रखी जाएगी, जिसको लेकर लगातार तमाम पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बैठक की जा रही है और तमाम पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं. बता दें कि 29 जुलाई को मोहर्रम मनाया जा सकता है. टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने खासतौर से बताया है कि मोहर्रम को लेकर कई बिंदुओं पर बैठक में चर्चा की गई है. जिस रास्ते से जुलूस गुजरेगा, वहां पूरी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. ताकि किसी तरह का समस्या ना हो. संवेदनशील स्थल पर पैनी निगाह रहेगी. वहीं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जाएगी.