बिहार

bihar

प्रशांत किशोर का बयान

ETV Bharat / videos

Bihar Politics: 'स्कूल में खिचड़ी और कॉलेज में डिग्री बंट रही है'- प्रशांत किशोर - बिहार में बेरोजगारी और पलायन

By

Published : Apr 2, 2023, 3:26 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में आज रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा की बिहार में बेरोजगारी और पलायन मुख्य समस्या है. इसको रोकने के राज्य सरकार अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं कर पाई है. राज्य के ज्यादातर गांव में गरीब लोग तो पलायन कर ही रहे है, लेकिन जो सुखी सम्पन्न है वे भी बिहार में कुछ नही रहने के कारण बिहार से बाहर पढ़ने और नौकरी की तैयारी के लिए बिहार से बाहर जाना उनकी मजबूरी है. यही कारण हैकी बिहार के अधिकाश गांव में नौजवान नही है पूरा गांव के युवक बिहार के बाहर है. वहीं बिहार की जो भी आवश्यकता है उसे पूरा करने में सरकार पूरी तरह से विफल है. बिहार के किसानों की समस्या है की उनको सिंचाई की सुविधा नहीं है. जबकि कई बड़े इलाकों में चवर है जहा पानी को निकासी की समस्या है. वहीं बिहार के किसानों की एक बड़ी समस्या यह भी है की किसानों को उनकी फसलों को उनका समर्थन मूल्य नही मिल रहा है और गन्ना उपजाने वाले किसान आज चीनी मिलों के ऊपर निर्भर है. और चीनी मिले में अधिकाश बंद है और जो चल रही है वे चीनी मिलें किसानों का शोषण कर रही है.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details