बिहार

bihar

Prashant Kishor

ETV Bharat / videos

Prashant Kishor : 'कानून व्यवस्था का हाल देखिए, कई मुखिया और सरपंचों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी' - बिहार में हत्या

By

Published : Mar 25, 2023, 8:26 PM IST

सारण : जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के मढ़ौरा में पत्रकार वार्ता के दौरान बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 1-2 महीने से एक बात जो सबसे ज्यादा सुनने को मिल रही है, वह है कानून व्यवस्था की स्थित का खराब होना. ज्यादतर लोगों से सुनने को मिल रहा था कि महागठबंधन की सरकार बनी है तो आने वाले समय में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है. लेकिन पिछले 2 महीने से जब से पदयात्रा सिवान पहुंची है तब से लोग बता रहे हैं कि कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत तेजी से बिगड़ी है. पूरे बिहार में इस साल 15 से ज्यादा मुखिया और 6 से ज्यादा सरपंचों को गोली मार दी गई है. इसके अलावा लोग अपने आस-पास की घटनाओं का जिक्र करते हुए गोलीबाजी, मर्डर, अपहरण, रंगदारी और हत्या के बारे में बताते हैं. जो डर लोगों के मन में अक्टूबर-नवंबर के महीने में था वो अब जमीन पर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details