बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

Prashant Kishor : 'मैंने तो पहले ही कहा था, जातीय जनगणना राज्यों के अधिकार क्षेत्र में है ही नहीं' - बिहार में जातीय जनगणना

🎬 Watch Now: Feature Video

Prashant Kishor

By

Published : May 19, 2023, 9:07 PM IST

पटना :बिहार में जातीय गणना की आड़ में प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं शुरुआती दौर से कहता आ रहा हूं कि इसका कानूनी आधार क्या है? आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आम लोगों की आंख में धूल झोंकने के लिए सर्वे करवा रहे हैं. जातीय जनगणना का नतीजा क्या हुआ, जिस दिन ये न्यायालय में गए न्यायालय ने रोक दिया. क्योंकि जातीय जनगणना राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आता नहीं है. दरअसल इन नेताओं को कोई जातीय गणना नहीं करवाना है. बिहार की जनता खुद सोच कर देखे कि नीतीश कुमार इतने समय से मुख्यमंत्री हैं इसके बाद भी उन्होंने अब तक जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाया? RJD की सरकार थी, लालू यादव 15 साल सरकार में थे, जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाया? सच्चाई तो यह है कि इलेक्शन आने वाला है, कुछ होता हुआ नहीं  दिख रहा है तो बाप-बाप कर रहे हैं. आज ये समाज को बांटने का काम कर रहे हैं इसके अलावा इनकी कोई मनशा नहीं है. इनको तो जातियों की राजनीति करनी है ताकि समाज बंटा रहे, सारा समाज अशिक्षित और अनपढ़ रहे, तभी तो 9वीं फेल को आज लोग उपमुख्यमंत्री मानेगा. बिहार के लोगों को समझने की जरूरत है कि अगर गरीब के बच्चे पढ़ लिख जाएंगे तो कौन इन अनपढ़ों को नेता मानेगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details