बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

'नीतीश कुमार पर किसी ने यहां जूता उछाल दिया था, इसलिए नहीं बनने दे रहे हैं रोड' - प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा

By

Published : Nov 4, 2022, 10:13 PM IST

पश्चिम चंपारण : प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण के योगापट्टी प्रखंड में जनता से संवाद करते हुए नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि नवलपुर-बेतिया रोड की हालत ऐसी है कि कोई 5 किमी चल ले तो उसे दमा हो जाए. सुबह से चलके आ रहे हैं, खांसी नहीं रुक रही है, घुटने तक धूल है. 15 बरस से यही हाल है, क्यों है? लोगों ने बताया कि योगापट्टी में नीतीश कुमार आये थे, किसी ने मंच पर जूता उछाल दिया. इसी गुस्से में वो रोड ही नहीं बनने दे रहे हैं. ये हाल तो राजतंत्र से भी बुरा है. किसी ने जूता चला दिया, किसने किया, क्यों किया मगर 32 किमी की रोड नहीं बन रही. एक-डेढ़ लाख लोग परेशान हैं और 15 साल से रोड नहीं बना. सिर्फ इसलिए क्योंकि किसी ने नीतीश कुमार की सभा में जूता चला दिया था. लोग मर रहे हैं, आप लोग तो हाल देख ही रहे हैं. स्थिति तभी सुधरेगी जब हम लोग जागेंगे. अपनी नहीं तो अपने बच्चों की चिंता करिये। एक बेहतर विकल्प बनाइये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details