लखीसराय का 28वां स्थापना दिवस, बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी - ईटीवी बिहार
आज लखीसराय का स्थापना दिवस (foundation day of lakhisarai) है. 28वें स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. आरलाल कॉलेज से निकाली गई इस प्रभात फेरी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे. डीएम ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि स्थापना दिवस पर ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता, रंगोली और अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.