Rahul Gandhi disqualified: राहुल पर BJP हमलावर, बोली- 'नाखून कटाकर शहीद बनना चाहते हैं' - Bihar Politics
पटना:कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद देश में सियासत गरमा गई है. बिहार में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. शनिवार सुबह जब राहुल गांधी ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला तो बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की समस्या ये है कि उन्हें वोट नहीं मिलते. वे जहां जाते हैं वहां हार जाते हैं. कर्नाटक चुनाव में सहानुभूति वोट हासिल करने के लिए जानबूझकर उन्होंने ऐसा किया. वह नाखून कटाकर शहीद बनान चाहते हैं लेकिन जनता भी सब समझती है, उनका यह पैंतरा काम नहीं आएगा. वहीं, राहुल गांधी ने ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लोकतंत्र को लेकर दिए बयान पर भी बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस हारती है, तभी उनका लोकतंत्र खतरा में दिखता है.