Bihar Politics : 'लड्डू' देखकर लाल हुए BJP के विधायक, जमकर हुआ बवाल - ईटीवी भारत बिहार
पटना :वैसे तो लड्डू काफी मीठा होता है. पर बिहार की राजनीति में यह खट्टा दिखाई पड़ा. हुआ यूं कि लालू यादव और उनके परिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत मिली. पर इसकी खुशी पटना में सबसे ज्यादा दिखी. चूंकि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है, ऐसे में आरजेडी विधायकों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया. पर यह जश्न तब राजनीतिक रंग ले लिया जब बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल उखड़ गए. आरजेडी के लोग प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों को लड्डू खिलाने पर जिसपर बचौल काफी नाराज हो गए. इसके बाद तो कई बीजेपी नेता इसको मुद्दा बना लिए. बात हाथापाई तक पहुंच गयी. हालांकि किसी तरह ये मुद्दा शांत हो गया. पर पूरे बिहार में बुधवार को लड्डू का मुद्दा गर्माता रहा. राबड़ी देवी जब दिल्ली से पटना लौटी तो पत्रकारों ने उनसे इस मुद्दे पर पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तो और लड्डू बंटने वाले हैं.