Land For Job Scam: लालू के खिलाफ ED की कार्रवाई पर सियासत गरमायी, नीतीश ने तोड़ी चुप्पी
पटना:जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land For Job Scam) मामले में सीबीआई और ईडी कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को ईडी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के करीबियों के 24 ठिकानों पर 12 घंटे से ज्यादा छापेमारी की. लाखों रुपये और आभूषण बरामद किये गये. इस छापेमारी के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. CM नीतीश कुमार ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ये लोग (लालू) जब से हमारे साथ आये हैं रेड शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 'याद करिए- 2017 में भी कथित 8000 करोड़ का लेन-देन, हजारों करोड़ का मॉल, सैंकड़ों संपत्तियां, अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में अरबों का WhiteLand कंपनी का UrbanCube मॉल भी मिला था. भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते'. शिवानंद तिवारी ने भाजपा पर हमला करते हुए लोकतंत्र पर खतरा बताया था.