बिहार

bihar

दीनदयाल उपाध्याय जयंती

ETV Bharat / videos

Bihar Politics: दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर गरमायी सियासत, क्यों होने लगी नीतीश की NDA में वापसी की चर्चा? - ETV Bharat Bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 11:13 PM IST

पटना:पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के बहाने बिहार की सियासत फिर गरमायी गई है. हरियाणा के कैथल में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती की बजाय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीनदयाल जयंती में शिरकत की. जिसके बाद कयास लगने लगे कि क्या सीएम फिर पाला बदलेंगे. हालांकि खुद मुख्यमंत्री ने एनडीए की वापसी को सिरे से खारिज कर दिया. उधर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने तल्ख लहजे में कह दिया कि नाक भी रगड़ लेंगे, फिर भी नीतीश को बीजेपी में नहीं लेंगे. इस बाद तो जेडीयू ने भी पलटवार किया. प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सुशील मोदी भूल गए कि कैसे नीतीश कुमार ने बीजेपी को लात मार दिया था. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राजकीय समारोह के नाते सीएम और वह खुद इसमें शामिल होने आए थे. इसका कोई सियासी मतलब निकालना बेकार है. महागठबंधन मजबूत है और 2024 में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए हमलोग लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details