Bhagalpur News: 'रामनवमी के जुलूस में हुड़दंगइ करने वालों पर होगी कार्रवाई'.. SDPO दिलीप कुमार - ETV Bihar News
भागलपुर : बिहार में चैती दुर्गा एवं रामनवमी को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है. पुलिस प्रशासन भी त्यौहार को लेकर काफी चुस्त और दुरुस्त नजर आ रहे हैं. भागलपुर जिला के नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश में एसडीपीओ दिलीप कुमार की अगुवाई में बुधवार को नवगछिया पुलिस जिला के सभी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस बल के साथ मिलकर पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि रामनवमी को लेकर कई जगह हिंदू धार्मिक मैं श्रद्धा रखने वाले जुलूस निकालेंगे, उस पर पुलिस बल की निगरानी रहेगी और जो भी असामाजिक तत्व के लोग इसमें सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जहां पर पूर्व से जुलूस निकाला जा रहा है, वहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बुधवार को पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया और विधि व्यवस्था को लेकर सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया गया.