एक अभियान शराब के खिलाफः पटना में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक, शराब नहीं पीने-पिलाने का दिलाया संकल्प
बिहार में छपरा शराबकांड (Chhapra liquor case in Bihar) के बाद पुलिस सख्त हो गई है. शराब के खिलाफ कार्रवाई के साथ पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है. रविवार को राजधानी पटना में धनरूआ के मोरियावां गांव में लोगों को पुलिस ने शराबबंदी के प्रति जागरूक किया. लोगों को शराब नहीं बनाने, शराब नहीं पीने को लेकर जागरूक किया. धनरूआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) तभी सफल हो सकती है जब आप लोग इसके प्रति जागरूक होंगे. लोगों को एकजुट करते हुए शराब नहीं बनाने व न पीने-पिलाने का संकल्प दिलाया. मौके पर पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार, धनरूआ थाना अधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पंचायत के पूर्व सरपंच आदि शामिल रहे.