Rohtas News: पुलिस वार्षिकोत्सव समारोह, हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम देने वाले 4 IPS और सिपाही सम्मानित - रोहतास में डेहरी पुलिस लाइन
रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी पुलिस लाइन में बिहार पुलिस वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद जिले में रहकर हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम देने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित करना था. दअरसल एक साल के अंदर पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा किए गए बेहतर कार्य के लिए आईपीएस अधिकारी से लेकर सिपाही तक को पुरस्कृत किया गया. डेहरी के पुलिस लाइन में मंगलवार को बिहार पुलिस वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन शाहबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा ने किया. इस मौके पर रोहतास एसपी विनीत कुमार ने शाहाबाद डीआईजी को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया वहीं डीआईजी ने कहा कि साल भर में महत्वपूर्ण कांडों के उद्भेदन, कुख्यात अपराधियों और उग्रवादियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर पर चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत करने की सूची तैयार की जाती है. बता दें कि रोहतास जिले के जिन प्रमुख दो कांडों के लिए एसपी से लेकर पुलिस कर्मी को पुरस्कृत किया गया, उनमें सासाराम नगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में अपहृत मुन्ना चौधरी को सकुशल बरामदगी करते हुए हथियार के साथ छह अपराधियों की गिरफ्तारी एवं 12 अप्रैल 2022 को रोहतास थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी के विजय आर्य की गिरफ्तारी का मामला शामिल है.