बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

पटना साहिब महोत्सव 2022: पार्श्व गायिका जसपिंदर नरूला के गाने पर झूमे पटनावासी - Play Back Singer Jaspinder Narula

By

Published : Apr 15, 2022, 1:10 PM IST

राजधानी पटना में पर्यटन विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रसाशन की ओर से वैशाखी पर्व के मौके पर मंगलतालाब स्तिथ राजकीय हाई स्कूल प्रांगण में पटना साहिब महोत्सव 2022 (Patna Sahib Mahotsav 2022) के दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटना साहिब महोत्सव के पहले दिन पार्श्व गायिका जसपिंदर नरूला (Play Back Singer Jaspinder Narula) ने अपने मनमोहक अंदाज मे एक से बढ़कर एक गाने की प्रस्तुति देकर पटना साहिब के दर्शकों का दिल जीत लिया. इस मौके पर गायिका ने कहा कि पटना साहिब गुरुओं की नगरी है. इस जगह से उनका दिल का रिश्ता है और इस जगह के लोग उनके परिवार हैं. उन्होंने कहा कि वे तो अपने गुरु के घर आई हैं. इससे उनका जीवन धन्य हो गया. पार्श्व गायिका के गाने पर पटना वासी जमकर झूमें. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details