चमगादड़ों से फैला कोरोना!, बिहार के इस गांव में होती हैं इनकी पूजा
सुपौल: देश में आईसीएमआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि चमगादड़ों में कोविड-2 टाइप का वायरस पाया जाता है. ऐसे में जब पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है, तो ये रिपोर्ट डरावनी सी लगती है. लेकिन बिहार के सुपौल में एक गांव ऐसा भी जहां सैकड़ों एकड़ में कई साल पहले चमगादड़ों को बसाया गया और वहां के लोग आज भी इसे दैवीय रूप मानकर इसका संरक्षण कर रहे हैं.