Patna News: मसौढ़ी में साफ-सफाई नहीं होने पर लोगों का प्रदर्शन, बोले- 'गंदगी के कारण जीना हुआ दूभर' - नगर परिषद मसौढ़ी
पटना:नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड हैं, जहां साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं. लेकिन मोहल्लों में साफ सफाई दूर-दूर तक नजर नहीं आती है. इसके विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सड़कों पर बड़ीं संख्या में महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया और नगर प्रशासक से जवाब मांगा कि आखिर इलाके में सफाई क्यों नहीं हो रही है. वहीं चेयरमैन से सभी लोग जवाब मांग रहे हैं. लोगों का कहना है कि साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च होते हैं. सैकड़ों मजदूर साफ सफाई के नाम पर लगे हुए हैं. लेकिन हर वार्ड गली मोहल्ले में सफाई नहीं होती है. नगर मुख्यालय के वार्ड नंबर 13 के किशुन चौधरी, मुन्ना मांझी, ममता देवी, रूणा देवी, वार्ड पार्षद चिंता देवी, सुरेंद्र आदि ने कहा कि यहां पर साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति होती है. महज एक मजदूर आता है और ऐसे ही नाली की सफाई करके चला जाता है.वहीं साफ सफाई के नाम पर हो रहे खानापूर्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के पूरे मामले में कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा कि हर वार्ड गली मोहल्ले के लिए सुपरवाइजर लिस्टेड किए गए हैं और मजदूर भी दिया गया है. जांच करवाते हैं कि कहां पर क्या कमी है. अविलंब साफ सफाई करायी जाएगी ताकि लोगों को समस्या ना हो.